ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्म कुंडली आपके अच्छे व बुरे समय का निर्धारण करती है। जब कोई मनुष्य जन्म लेता है तो उस क्षण आकाश में ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर उसकी जन्म कुंडली का निर्माण होता है। ये जन्मकालीन ग्रह और नक्षत्र ही व्यक्ति के प्रत्येक कार्य व घटना की निर्धारित करते हैं जो जीवन पर्यन्त उस व्यक्ति को प्रभावित करती है। आज हम आपको बता रहे हैं अपने व्यापार में आशतीत सफलता पाने का अचूक उपाय। हम में से अधिकतर अपने व्यवसाय या करियर को लेकर परेशान रहते हैं पर यहां आपको बता दें की यदि आप अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार व्यापार/Right Business Selection या अपनी आजीविका का निर्धारण करेंगें तो आप जीवन में शर्तिया सफल होंगें। आइयें जानें सभी 27 नक्षत्रों द्वारा दर्शाये गए व्यवसाय –
किसी ज्योतिषी से मिलकर पता करें अपना जन्म नक्षत्र और चुनें अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार व्यापार:
अश्विनी नक्षत्र: घोड़ों से जुड़े क्षेत्र, यातायात, खेल, औषधियां, पेड़ पौधों से जुड़ा व्यापर, कृषि, मरम्मत, जोहरी, विज्ञापन आदि।
भरणी नक्षत्र: बैंकिंग, मांस, तंबाकू, जमाखोरी, कॉफी, मिलावट, शवगृह, चाय, सेवक, बच्चो के जनन सम्बंधित, अंतिम दाह संस्कार आदि।
कृत्तिका नक्षत्र: सर्जन, काट–छांट, संगीत, गायन, अग्नि सम्बंधित, धारदार चीज़ों के निर्माण, वकील, डाक्टर, लोहार आदि।
रोहिणी नक्षत्र: टाइल्स, वाहन, ठेला, पायलट, योग, फिटनेस, कृषि, कैटरिंग, कला क्षेत्र, गायन, संगीत, रचनात्मक कार्य आदि।
मृगशिरा नक्षत्र: इत्र, फैशन परिधान व अन्य चीज़ें, मोती, जल से जुडी चीज़ें, फूल, एडवरटाइजिंग, खगोलशास्त्र, टूर एंड ट्रेवल्स, एकाउंट्स आदि।
आर्द्रा नक्षत्र: मंत्र, ज्योतिष, लेखन, अध्यापन, दवाइयां, जज, विद्युत् उपकरण, बिजली का काम, पुलिस, आर्मी, कंप्यूटर, सर्जरी, तकनीक से जुड़े काम आदि।
पूर्नवसु नक्षत्र: खाद्य पदार्थ, तेल, पेंटिंग, एक्टिंग, तकनीकी क्षेत्र, ट्रेडिंग, ज्योति।, पंडिताई, अधिवक्ता, इम्पोर्ट–एक्सपोर्ट आदि।
पुष्य नक्षत्र: खाद्य सामग्री, पानी व दूध संबंधित, स्विमिंग, धार्मिक कार्य, कंसल्टेंसी, चाइल्ड केयर, कैटरिंग, नेता, शासक, अध्यापक आदि।
अश्लेषा नक्षत्र: विष सम्बंधित, सिगरेट, शराब, तम्बाकू, पेट्रोलियम, ढोंगी पंडित, क़ानून, दवाइयां, तंत्र–मन्त्र, जगली जानवर सम्बंधित, राजनीति, मनोवैज्ञानिक आदि।
माघ नक्षत्र: उच्च पद पर मैनेजर, ब्यूरोक्रेट्स, बड़े सरकारी अफसर, पारा विद्या, वकील, महत्वपूर्ण जज, वेयरहाउस, शेयर ब्रोकर, नेता, वक्ता, पुरातत्व क्षेत्र आदि।
पूर्वफाल्गुनी नक्षत्रb: मिमिक्री, एक्टिंग, नाच–गाना, कला, हस्तकला, रुई, कॉटन कपडे, प्लास्टिक सर्जरी, महिलाओं से संबंधित सामान, रत्न, विवाह संबंधित कार्य आदि।
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र: सरकारी जॉब, रिफाइनरी, चैरिटेबल काम, खेल व कला से संबंधित, कंसल्टेंसी, पुजारी, अंडरवर्ल्ड, दान–पुण्य के कार्य आदि।
हस्त नक्षत्र: ट्रेडिंग, खाद्य सामग्री, बड़े वाहन, हाथियों की ट्रेनिंग, पब्लिशिंग, प्रिंटिंग, सेहत सम्बन्धी, हास्य कलाकार, लेखक, उपन्यासकार, रेडियो जॉकी, टेलिविजन सम्बन्धी आदि।
चित्रा नक्षत्र: ज्वेल्स, बहुमूल्य रत्न, रंग, पेंट्स, लेखन, साज सज्जा का सामान, फैशन जगत, गहने, मॉडल्स, सौंदर्य प्रसाधन, वास्तु, ग्राफिक आर्टिस्ट, मशीनरी, बुनाई–कड़ाई, प्लास्टिक सर्जन, कलाकार आदि।
स्वाति नक्षत्र: पक्षी, जानवर, एयर कंडीशनर, गायक, संगीत वाद्य यंत्र, दालें, सामाजिक कार्य, न्यूज रीडर, तकनीक, कंप्यूटर्स आदि।
विशाखा नक्षत्र: फूल, फल, रुई, बीज, तेल, शराब, कला, वक्त, नेता, खेल, धर्म, नाच, सैनिक, अपराधी आदि ।
अनुराधा नक्षत्र: पॉलिटिक्स, ज्योतिष, किसी धार्मिक संस्था में उच्च पद, सिनेमा सम्बन्धी, फोटोग्राफर, मजदूर, उद्योग, विज्ञान, गणित, डेटा एक्सपर्ट, नुमेरोलॉजी, एडवेंचर, खदान सम्बन्धी आदि।
ज्येष्ठा नक्षत्र: पुलिस, आर्म्ड फोर्सेज, शाही परिवार से सम्बन्ध, पॉलिटिक्स, नेवी, रेडियो–टेलेविज़न, सरकारी अधिकारी, टीवी होस्ट, वक्ता, पटाखे, काला जादू, जासूस, रिसर्चर, सर्जन आदि।
मूल नक्षत्र: औषधि, डेंटिस्ट, ड्रग्स, मनोविज्ञान, तंत्र, शरीर सम्बन्धी, एस्ट्रोनॉमी, क़ानून, सर्जरी, रक्षा, अध्ययन अदि।
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र: मोती, शंख, पानी के जहाज संबंधी, नेवी, फूल, पल बनाने का कार्य, मछली पालन, लेखन, कवी, खेल, नुकीली वस्तुएं सम्बंधित, फैशन, हेयर स्टाइलिस्ट आदि।
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र: नेता, पहलवानी, खेल, यातायात सम्बन्धी, ज्योतिष, सरकारी अधिकारी, वकील, सैनिक, सुरक्षा कार्य आदि।
श्रवण नक्षत्र: अध्यापन, प्रीचर, वक्ता, स्क्रिप्ट राइटिंग, बौद्धिक कार्य, होटल, हॉस्पिटल, धार्मिक संस्थान, छात्र, हास्य अभिनेता, भाषाविद, एडवेंचर आदि।
धनिष्ट नक्षत्र: पैसा उधार देना, करेंसी एक्सचेंज, फाइनेंस, क़ानून, मैनेजमेंट, रत्न, बहुमूल्य धातु, म्यूजिक बैंड, मनोरंजन, कला, कवि, ज्योतिष आदि।
शतभिषा नक्षत्र: मेडिकल, ड्रग्स, स्विमिंग, ड्राई क्लीनिंग, जेल, पुलिस, चिड़िया घर, भविष्य बताने वाले, लेखन, शराब, सर्जन आदि।
पूर्वभाद्रपद नक्षत्र: भेड़, बकरी, स्मगलिंग, मृत्यु संबंधित, असमाजिक कार्य, आतंकवादी, काला जादू, पेट्रोल, मोटर स्पोर्ट्स आदि।
उत्तरभाद्रपद नक्षत्र: चैरिटेबल ट्रस्ट, योग, ध्यान, तंत्र–मंत्र, दान–पुण्य, अस्त्र– शस्त्र, फार्मेसी, अग्नि सम्बंधित, क्लर्क, रात्रि पहरेदार आदि।
रेवती नक्षत्र: फल व फूल, जल, नमक, कला, रत्न, ज्योतिष, ट्रैफिक अधिकारी, इत्र, घड़ियाँ, कैलेंडर आदि।
Source :- https://www.vinaybajrangi.com/blog/business/janma-nakshatra-ke-anusar-kare-vyavsay